IND vs PAK: रमीज राजा ने BCCI से लगाई पाकिस्तान आने की गुहार, भारत-पाकिस्तान रिश्तों पर शाहिद अफरीदी भी बोले

IND vs PAK: रमीज राजा ने BCCI से लगाई पाकिस्तान आने की गुहार, भारत-पाकिस्तान रिश्तों पर शाहिद अफरीदी भी बोले

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन रमीज राजा ने फीफा विश्व कप (FIFA World Cup) का हवाला देते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से उनके देश का दौरा करने की गुहार लगाई है। उधर, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भी भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों पर अपनी राय रखी है।

शाहिद अफरीदी का मानना है कि कई बार क्रिकेट के कारण दोनों देशों के रिश्तों में सुधार देखने को मिला था। अफरीदी ने जियो न्यूज से बातचीत में कहा, ‘क्रिकेट के कारण पाकिस्तान और भारत के रिश्ते हमेशा बेहतर रहे हैं। यहां तक कि भारतीय भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अपने देश में मैच खेलते हुए देखना चाहते हैं।’

अक्टूबर में ऐसी अफवाहें थीं कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) भारतीय टीम को 14 साल में पहली बार पाकिस्तान  जाने की मंजूरी देगा। हालांकि, बीसीसीआई सचिव और एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष जय शाह ने स्पष्ट कर दिया कि ऐसा नहीं होगा।

जय शाह ने टूर्नामेंट किसी दूसरी जगह आयोजित कराने पर जोर दिया। इसके बाद पीसीबी (PCB) ने अगले साल भारत में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप से हटने की बात कही। हालांकि, पीसीबी के ऐसे किसी कदम से आईसीसी को झटका लग सकता है।

National Sports