कुश्ती महासंघ के प्रेसिडेंट बृज भूषण शरण सिंह पर लगे महिला कुश्ती खिलाड़ियों के यौन उत्पीड़न मामले की जांच के लिए भारतीय ओलंपिक संघ ने सात सदस्यीय एक कमेटी गठित की है.
इस कमेटी में मैरी कॉम, डोला बनर्जी, अलकनंदा अशोक, योगेश्वर दत्त, सहदेव यादव और दो वकीलों को नियुक्त किया गया है.
कमेटी के बारे में ये जानकारी भारतीय ओलंपिक संघ ने दी है.
भारतीय ओलंपिक संघ ने शुक्रवार को एक बैठक बुलाई थी और उसी में ये निर्णय लिया गया.
संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने पहले ही इस मामले की पूरी जांच कराने और खिलाड़ियों को इंसाफ़ दिलाने का आश्वासन दिया था.
इससे पहले खेल मंत्रालय ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह को 72 घंटे में अपना जवाब देने का नोटिस जारी कर चुका है.
बृज भूषण शरण सिंह इन आरोपों का खंडन कर चुके हैं और 22 जनवरी को कुश्ती महासंघ की सालाना बैठक के दौरान मीडिया से रूबरू होने की बात कही है.