शेख अंसार की क़लम से..
ऐसे पदार्थों के विक्रय की अनुमति अपना हित साधने के लिए सरकार ही देती है।
पान मसाला के नाम पर तम्बाखू सहित अन्य मादक पदार्थों का सेवन करने के लिए उकसाने वाले ये सेलेब्रिटीज यहां तक कह देते हैं, कि – दाने – दाने में केसर का दम ये परबुधिया यह नही जानते कि भारतीय बाजार में केसर की कीमत 4 लाख रूपये प्रतिकिलो है।
रजनी गंधा पान मसाले के विज्ञापन में देशी – विदेशी फिल्मी कलाकार जिनमें से कुछ प्रमुख नाम हैं: प्रियंका चोपड़ा, अक्षय कुमार, जेम्स बॉन्ड के नाम से प्रसिद्ध हॉलीवुड के अभिनेता पियर्स ब्रॉसनन भी रजनीगंधा के विज्ञापन करते दिखाई देते हैं। किंगखान शाहरुख खान और हमेशा शांतचित्त रहने वाले अजय देवगन भी विज्ञापन में दांत निपोरते दिखाई देते हैं। हाल के दिनों में अजय देवगन और शाहरुख खान विमल पान मसाला के विज्ञापन में साथ – साथ नजर आये थे, दक्षिण की अभिनेत्री अमायरा दस्तूर भी विमल के विज्ञापन में नजर आती हैं।
एक शिकायतकर्ता के शिकायत के बाद जिला उपभोक्ता फोरम जयपुर ने तीनों अभिनेताओं शाहरुख खान, अजय देवगन और टाईगर श्राफ के खिलाफ नोटिस जारी किया है। हमें लगता इस प्रकरण में उत्पादक कंपनी और लायसेंस प्रदाता सरकार को भी पक्षकार बनाया जाना चाहिए।
तम्बाखू गुटका आदि मादक पदार्थ के सेवन के लिए आमजनों को उकसाने के लिए इन सेलिब्रिटीज से खर्च वसूलना चाहिए। ताकि प्रत्यक्ष – अप्रत्यक्ष “कर” से अर्जित धन अपव्यय से बच सकें।