IND vs AUS: इंदौर में भारत की करारी हार, ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को नौ विकेट से हराया

IND vs AUS: इंदौर में भारत की करारी हार, ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को नौ विकेट से हराया

इंदौरऑस्ट्रेलिया ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया को नौ विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही उसने सीरीज में वापसी कर ली है। भारत पहले दोनों टेस्ट में जीत हासिल कर अभी भी 2-1 से आगे है।

https://twitter.com/BCCI/status/1631526610410274816?t=90GgjBpcF1MkJF400wd6qw&s=19

ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में जीत के लिए 76 रनों का लक्ष्य मिला थी। उसने मैच के तीसरे दिन को 78 रन बनाकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया। दोनों देशों के बीच अब चौथा टेस्ट नौ मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा।

Sports