भारत के सूर्य मिशन आदित्य-एल1 ने अंतरिक्ष से भेजी पहली सेल्फ़ी

भारत के सूर्य मिशन आदित्य-एल1 ने अंतरिक्ष से भेजी पहली सेल्फ़ी

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने देश के सूर्य मिशन की तस्वीरें साझा की हैं.

गुरुवार को इसरो ने जो तस्वीरें साझा की हैं, आदित्य एल1 ने उन्हें चार सितम्बर को खींचा था.

एक तस्वीर में पृथ्वी और चांद एक ही फ्रेम में दिख रहे हैं जबकि दूसरी तस्वीर सेल्फ़ी है जिसमें आदित्य-एल1 के सात उपकरणों में से दो दिखाई देते हैं.

आदित्य-एल1 को बीते शनिवार अंतरिक्ष में भेजा गया था जो पृथ्वी से 15 किलोमीटर दूर लैगरेंज बिंदु पर एक कक्षा में स्थापित होगा.

इसरो का कहना है कि इसे उस जगह तक पहुंचने में चार महीने लगेंगे

यूरोपीय स्पेस एजेंसी के मुताबिक लैगरैंज प्वाइंट वो जगह है जहां सूर्य और पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षण बराबर हो जाता है.

यहां आदित्य एल-1 सूर्य के चारों ओर पृथ्वी की रफ़्तार से ही परिक्रमा करेगा.

National