सारथी फाउंडेशन” द्वारा महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने की पहल

सारथी फाउंडेशन” द्वारा महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने की पहल

छत्तीसगढ़ में महिलाओं के लिए अग्रणी रूप से काम कर रहे भारतीय नारी शक्ति संगठन “सारथी” और “सारथी फाउंडेशन” के द्वारा महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने और उनके बिजनेस को बेहतर बनाने के उद्देश्य से वनडे एडवांस मेकअप क्लास का आयोजन रायपुर में किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों जैसे धमतरी, राजनांदगांव, दुर्ग, भिलाई, महासमुंद, रायपुर की महिलाओं ने हिस्सा लिया और जानी मानी मेकअप आर्टिस्ट वर्षा यादव से मेकअप की बारीकियां सीखी साथ ही मेकअप में इस्तेमाल होने वाले हर प्रोडक्ट के बारे में जानकारी भी दी गई।ज्यादातर महिलाएं ब्यूटी और मेकअप के फील्ड से जुड़ी हुई है लेकिन बहुत महंगे कोर्सेज होने की वजह से वह खुद को अपडेट नहीं कर पाती हैं इसलिए सारथी की ओर से कम फीस में बेहतर कोर्स की पहल की गई।


साथ ही देश भर में महिलाओं पर हो रहे अपराध को लेकर भी महिलाओं को जागरूक किया गया वहीं कार्यक्रम में आई महिलाओं ने अत्याचार, घरेलू हिंसा और बलात्कार जैसे मुद्दों पर अपने विचार रखें।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जन शिक्षण संस्थान की प्रोग्राम डायरेक्टर गायत्री जी ने हिस्सा लिया और महिलाओ को मोटिवेट किया।

मेकअप आर्टिस्ट वर्षा यादव ने सभी स्टूडेंट्स को मेकअप सिखाते हुए आत्मविश्वास के साथ काम करने के टिप्स भी दिए। भारतीय नारी शक्ति संगठन सारथी और सारथी फाउंडेशन के सदस्यों ने कोलकाता में ट्रेनिंग डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या के मामले में अपने विचार रखें साथ ही शासन प्रशासन से पीड़िता को जल्द न्याय दिलाने की अपील की सभी महिलाओं ने देशभर में हो रहे महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर विरोध भी जाते व्यक्त किया।

कार्यक्रम में छौलीवुड की जानी मानी कलाकार रितिका यादव ने ब्राइडल मॉडल के रूप में हिस्सा लिया, वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता वीणा राशिद, सरिता सिंह, भावना गदमवार और अलका चौधरी ने की। साथ में शाहिना परवीन, पूनम मधुकर, रेखा साहू, गौरी साहू, रूपा दास, सोनाली यादव, वसु सूर्यवंशी, तेजकुमारी, भूमिका, तेजस्विनी तलमले, अमिता नासरे मौजूद रहे।

Chhattisgarh