आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की कई ख़ूबियों के साथ इस बार एप्पल आईफ़ोन-16 सिरीज़ लॉन्च

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की कई ख़ूबियों के साथ इस बार एप्पल आईफ़ोन-16 सिरीज़ लॉन्च

एप्पल ने आईफ़ोन के लिए नई सिरीज़ लॉन्च कर दी है.

अमेरिका के क्यूपर्टिनो में स्थित एप्पल पार्क के स्टीव जॉब्स थिएटर में इस साल एप्पल इवेंट आयोजित हुआ.

इस इवेंट को ‘इट्स ग्लोटाइम’ नाम दिया गया. इवेंट में एप्पल वॉच सिरीज़-10, एप्पल वॉच अल्ट्रा 2, एयरपॉड-4, एयरपॉड मैक्स के बाद आईफ़ोन-16, आईफ़ोन 16 प्लस, आईफ़ोन-16 प्रो और आईफ़ोन-16 प्रो मैक्स को लॉन्च किया गया.

आईफ़ोन-16 सिरीज़ की ख़ास बातें:

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की कई ख़ूबियों के साथ इस बार एप्पल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल नई सिरीज़ में किया गया है. टिम कुक ने इसे नए दौर की शुरुआत बताया है. हालांकि, एप्पल इंटेलीजेंस बीटा वर्जन में कुछ ही देशों में उपलब्ध होगा.
आईफ़ोन-16 का स्क्रीन साइज 6.1 इंच है, जबकि आईफ़ोन-16 प्लस का स्क्रीन साइज 6.7 इंच है.
आईफ़ोन-16 प्रो का स्क्रीन साइज़ 6.3 इंच है और प्रो मैक्स का साइज़ 6.9 इंच है. आईफ़ोन 16 प्रो मैक्स अब तक का सबसे बड़ा डिस्प्ले वाला आईफ़ोन होगा.
कैमरा कंट्रोल फ़ीचर के साथ एक नया एक्शन बटन जोड़ा गया है.
चिपसेट की बात करें तो एप्पल ने दो जेनेरेशन आगे बढ़कर नई सिरीज़ में A18 चिपसेट दिया है. आईफ़ोन-15 में A16 चिपसेट था.

International