इसराइल ने हिज़्बुल्लाह के ठिकानों को फिर बनाया निशाना, बेरूत में कई जगह हवाई हमले

इसराइल ने हिज़्बुल्लाह के ठिकानों को फिर बनाया निशाना, बेरूत में कई जगह हवाई हमले

इसराइल ने बेरूत की कई जगहों पर बमबारी की है. इसराइल के निशाने पर हिज़्बुल्लाह की मदद करने वाले बैंक और अन्य संस्थान हैं.

इस हमले से पहले ही इसराइल ने चेतावनी जारी कर दी थी कि वो 24 इलाक़ों पर हमला करने की योजना बना रहा है. इसराइल डिफ़ेस फ़ोर्सज़ (आईडीएफ़) ने बता दिया था कि उनके निशाने पर हिज़्बुल्लाह का समर्थन करने वाले बैंक होंगे.

बेरूत के दक्षिणी इलाक़े में आने वाले दहिह शहर में इसराइल ने आठ हवाई हमले किए हैं. इस इलाक़े को हिज़्बुल्लाह के नियंत्रण बताया जाता है.

लेबनान के सरकारी मीडिया का भी कहना है कि देश के पूर्वी हिस्से में हमला हुआ है.

उधर हिज़्बुल्लाह ने कहा है कि उसने रविवार को इसराइल के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाते हुए कई रॉकेट्स दागे थे.

International