ग़ज़ा पर इसराइल ने स्कूल में दो मिसाइल दागे 35 फ़लस्तीनियों की मौत

ग़ज़ा पर इसराइल ने स्कूल में दो मिसाइल दागे 35 फ़लस्तीनियों की मौत

इसराइल के हवाई हमले से मध्य ग़ज़ा में संयुक्त राष्ट्र के स्कूल में रह रहे 35 विस्थापित फ़लस्तीनियों की मौत हो गई है.

स्थानीय मीडिया ने बताया है कि इसराइल ने क्लास रूम के टॉप फ्लोर पर दो मिसाइल दागे.

इसराइली सेना का कहना है कि “स्कूल में हमास के परिसर में 20 से 30 लड़ाकों के होने की आशंका थी और इस हमले में उनकी मौत हो गई है.”

ग़ज़ा में हमास की सरकार के मीडिया ऑफिस ने इसराइल के दावों को नकारा है और इस हमले को ‘भीषण नरसंहार’ करार दिया है.

फ़लस्तीन में विस्थापितों के लिए स्कूल चलाने वाली संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी के मुखिया ने इसे ‘दिल दहलाने वाली’ घटना बताया.

उन्होंने कहा कि शरणार्थी कैंप में ‘लड़ाकों’ के होने का दावा हैरान करने वाला है और इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है.

इसराइली सेना ने मध्य ग़ज़ा में बीते हफ्ते नया सैन्य अभियान शुरू किया है.

हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़ सात अक्टूबर के बाद से इसराइल के हमलों से 36,400 से ज्यादा फ़लस्तीनियों की मौत हो चुकी है.

International