इसरो ने आदित्य एल-1 को लेकर शनिवार को एक अपडेट दिया है.
इसमें बताया गया है कि भारत का यह सूर्य अभियान अब तक धरती से रिकॉर्ड 9.2 लाख किलोमीटर की दूरी तय कर चुका है.
इसरो ने बताया कि अब आदित्य एल- 1 पृथ्वी के प्रभाव से बाहर निकल चुका है.
साथ ही ये भी बताया कि यह केवल दूसरा ऐसा मौक़ा है जब इसरो का कोई अभियान पृथ्वी के प्रभाव क्षेत्र से बाहर निकला है.
पहली बार ऐसा मंगल ऑर्बिटर मिशन के दौरान किया गया था.
अब आदित्य एल-1 सूर्य और पृथ्वी के लैंगरेंज पॉइंट 1 (एल 1) की ओर जा रहा है.