जयराम रमेश ने बताया है कि श्रीनगर से आने वाली फ़्लाइट में होने वाली देरी के कारण वह बजट सत्र की शुरुआत में संसद के दोनों सदनों में होने वाले राष्ट्रपति के अभिभाषण में शामिल नहीं हो पाएंगे.
उन्होंने ट्वीट कर बताया, “ख़राब मौसम के कारण श्रीनगर एयरपोर्ट पर फ़्लाइट में देरी होने के कारण मैं और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और कई अन्य कांग्रेस सांसद आज सुबह 11 बजे संसद के दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण में शामिल नहीं हो पाएंगे.”
कांग्रेस के ये नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के समापन में शामिल होने कश्मीर पहुंचे थे. रविवार देर रात से ही कश्मीर में बर्फ़बारी हो रही है जिसके कारण मौसम ख़राब है.
वहीं, मंगलवार से राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ बजट सत्र की शुरुआत होगी. आज देश का आर्थिक सर्वे पेश किया जाएगा और कल यानी बुधवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आम बजट पेश करेंगी.