जम्मू-कश्मीर के रियासी में चरमपंथियों ने श्रद्धालुओं को ले जा रही बस पर हमला किया है. पुलिस के अनुसार इसमें 9 लोग मारे गए हैं, जबकि 33 लोग घायल हुए हैं.
बीजेपी नेता और कैबिनेट मंत्री अमित शाह ने कहा है कि अपराधियों को बख़्शा नहीं जाएगा.
उन्होंने हादसे पर दुख जताया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “जम्मू कश्मीर रियासी में हुई घटना के बारे में जानकर दुख हुआ. मैंने इस मसले पर जम्मू कश्मीर के डीजीपी और गवर्नर से बात की है.”
“इस कायराना हमले को अंजाम देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, उन्हें क़ानून का सामना करना होगा. घायलों की मदद के लिए स्थानीय प्रशासन युद्ध स्तर पर काम कर रहा है.”
पुलिस ने क्या बताया
रियासी की एसएसपी मोहिता शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया, “शुरुआती रिपोर्ट्स यही आई है कि मिलिटेंट्स घात लगाए बैठे थे और उन्होंने उस बस पर फायर किया, जो शिवखोरी से निकली थी और कटरा जा रही थी.”
“हमले की वजह से ड्राइवर का बैलेंस बिगड़ी और बस खाई में चली गई. रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा किया जा चुका है. अभी तक 9 लोगों की मौत हुई है. 33 लोग घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. “
उन्होंने बताया, “शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि बस में उत्तर प्रदेश के रहने वाले लोग सवार थे.”