जस्टिन ट्रूडो ने एक बार फिर भारत को लेकर कही बड़ी बात

जस्टिन ट्रूडो ने एक बार फिर भारत को लेकर कही बड़ी बात

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि कनाडा इस समय भारत के साथ कोई लड़ाई नहीं चाहता है.

जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर ‘कनाडाई ज़मीन पर कनाडाई नागरिक की हत्या’ के आरोपों को दोहराते हुए कहा कि कनाडा इस बेहद गंभीर मुद्दे पर भारत के साथ मिलकर काम करना चाहता है.

शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए ट्रूडो ने कहा कि भारत ने 40 से अधिक कनाडाई राजनयिकों को वापस भेजकर विएना कन्वेंशन का उल्लंघन किया है.

सितंबर में ट्रूडो ने आरोप लगाया था कि खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारतीय एजेंट थे.

इन आरोपों के बाद भारत और कनाडा के रिश्तों में खटास आ गई थी.

निज्जर की जून 2023 में कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. भारत ने साल 2020 में निज्जर को आतंकवादी घोषित किया था.

भारत ने ट्रूडो के इन आरोपों को सिरे से ख़ारिज किया था. अब ताज़ा बयान में ट्रूडो ने कहा है कि कनाडा इस मुद्दे की तह तक जाने के लिए भारत के साथ मिलकर काम करना चाहता है.

ट्रूडो ने कहा, “शुरुआत में ही जब हमें विश्वस्नीय आरोपों के बारे में पता चला था कि भारतीय एजेंट कनाडा की ज़मीन पर एक कनाडाई नागरिक की हत्या में शामिल हैं, हमने भारत से संपर्क किया था और इस मामले की तह तक जाने के लिए हमारे साथ मिलकर काम करने का आग्रह किया था.”

ट्रूडो ने ये भी कहा है कि उन्होंने अमेरिका समेत अन्य मित्र देशों से इस बेहद गंभीर मुद्दे पर बात की. उन्होंने कहा कि कनाडा ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया है.

“इसे हम बेहद गंभीरता से ले रहे हैं. हम अपने सभी सहयोगियों और जांच एजेंसियों के साथ मिलकर काम करते रहेंगे. कनाडा एक ऐसा देश है जो हमेशा क़ानून के शासन के साथ खड़ा रहता है अगर बड़े देश अंतरराष्ट्रीय क़ानून का बिना किसी नतीजे के उल्लंघन कर सकते हैं तो फिर पूरी दुनिया हर किसी के लिए बेहद ख़तरनाक हो जाएगी.

National