कार्ति चिदंबरम की 11 करोड़ की संपत्ति प्रवर्तन निदेशालय ने की ज़ब्त

कार्ति चिदंबरम की 11 करोड़ की संपत्ति प्रवर्तन निदेशालय ने की ज़ब्त

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आईएनएक्स मनी लाॅन्ड्रिंग केस में कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम की क़रीब 11 करोड़ रुपए की संपत्ति मंगलवार को कुर्क कर ली.

ईडी ने इस बारे में जारी एक बयान में बताया कि कुर्क की गई चार संपत्तियों में से एक कर्नाटक के कुर्ग ज़िले में स्थित एक अचल संपत्ति है.

इस बयान में बताया गया है कि कार्ति चिदंबरम के खि़लाफ़ प्रिवेंशन ऑफ मनी लाॅन्ड्रिंग एक्ट के तहत एक अंतरिम आदेश भी जारी किया गया है.

यह मामला आईएनएक्स मीडिया प्राइवेट लिमिटेड से सीधे या परोक्ष रूप से कथित तौर पर अवैध धन पाने से जुड़ा है. यह कार्ति चिदंबरम के पिता पी चिदंबरम के केंद्रीय वित्त मंत्री रहने के समय का मामला है.

ईडी का आरोप है कि चिदंबरम के कार्यकाल के दौरान आईएनएक्स मीडिया को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी मिली और उसके बदले में अवैध रूप से धन का लेन-देन किया गया

National