गुरुवार की दोपहर क़रीब 2 बजकर 45 मिनट पर “भैरों ग्लेशियर” टूटने के कारण यात्रा मार्ग आवाजाही के लिए पूरी तरह से बंद हो गया है. अभी पैदल यात्रियों के लिए यात्रा रोक दी गयी है और उन्हें एहतियात बरतने को कहा गया है.
ज़िला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि “केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग बीते बुधवार शाम को भी भैंरो गदेरे और कुबेर ग्लेशियर टूटने के कारण आवागमन के लिए बंद हो गया था.”
“डीडीएमए, एसडीआरएफ़, डीडीआरएफ़, एनडीआरएफ़, वाईएमएफ़ व पुलिस के जवानों ने बर्फ़ हटाने का काम किया था. जिसके बाद पैदल यात्रा कर रहे तीर्थ यात्रियों के लिए यात्रा मार्ग खोल दिया गया था.”