दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री राज कुमार आनंद ने अपने पद और आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया है.
केजरीवाल सरकार में समाज कल्याण मंत्री आनंद ने इस्तीफ़ा देते हुए कहा, “अफ़सोस के साथ कहना पड़ रहा है कि राजनीति तो नहीं बदली लेकिन राजनेता बदल गए.”
“आम आदमी पार्टी का जन्म ही भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ आंदोलन से हुआ था लेकिन आज ये पार्टी खुद भ्रष्टाचार के दलदल में फंस चुकी है. मेरे लिए इस सरकार में काम करना असहज हो गया है. मैं इस पार्टी और सरकार में अपने मंत्री पद से इस्तीफ़ा दे रहे हैं.”
बीते साल नवंबर में राज कुमार आनंद के आवास पर ईडी की छापेमारी हुई थी. ये छापेमारी दिल्ली की रद्द हो चुकी शराब नीति से जुड़े एक मनी लॉन्ड्रिंग केस में की गई थी.
इसी केस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस समय तिहाड़ जेल में हैं. 21 अप्रैल को ईडी ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था.
केजरीवाल फिलहाल जेल से ही दिल्ली की सरकार चला रहे हैं. इसके अलावा मनीष सिसोदिया भी इसी केस में बीते साल से जेल में हैं.