अभनपुर, चंद्रपुर में आज खड़गे की सभा, सुकमा में राजनाथ करेंगे प्रचार; अकलतरा में केजरीवाल- मान करेंगे रोड शो

अभनपुर, चंद्रपुर में आज खड़गे की सभा, सुकमा में राजनाथ करेंगे प्रचार; अकलतरा में केजरीवाल- मान करेंगे रोड शो

छत्तीसगढ़ के लिए बीजेपी शुक्रवार को अपना घोषणा पत्र जारी करने जा रही है। रायपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इसे लॉन्च कर सकते हैं। शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे 2 चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। वहीं बीजेपी से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी मंत्री लखमा के गढ़ सुकमा में प्रचार करने उतरेंगे। यहां पहले चरण में चुनाव होगा। केजरीवाल और भगवंत मान अकलतरा में रोड शो करेंगे।

वहीं खड़गे आज दूसरे चरण की 2 सीटों के लिए प्रचार करनेआ रहे हैं। रायपुर संभाग की अभनपुर और चंद्रपुर सीट पर सभा करेंगे। उनके साथ सीएम भूपेश बघेल भी मौजूद रहेंगे।

केजरीवाल और भगवंत मान की अकलतरा में सभा, 4 को मस्तूरी और कवर्धा में रोड शो

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान शुक्रवार को दो दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। शुक्रवार को दोनों मुख्यमंत्री अकलतरा में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में रोड शो करेंगे। 4 नवंबर शनिवार को भी केजरीवाल और भगवंत मान मस्तूरी और कवर्धा में रोड शो करेंगे।

शुक्रवार को दोपहर 1.30 बजे अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान रायपुर पहुंचेंगे और फिर रायपुर से अकलतरा के लिए रवाना होंगे। रोड शो में आप के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री और राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक भी शामिल होंगे।

खड़गे की अभनपुर और चंद्रपुर में चुनावी सभा

आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। खड़गे अभनपुर और चंद्रपुर में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे और कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाएंगे। खड़गे दोपहर 12 बजे रायपुर पहुंचेंगे। वहां से अभनपुर के लिये रवाना होंगे।

दोपहर 12.40 बजे अभनपुर में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 1.50 बजे अभनपुर से जिला सक्ती, चंद्रपुर के लिये रवाना होंगे। दोपहर 3 बजे चंद्रपुर में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे। शाम 5.10 बजे रायपुर पहुंचेंगे और यही रिसॉर्ट में रुकने के बाद अगले दिन सुबह रवाना होंगे।

बीजेपी लॉन्च करेगी घोषणा पत्र

छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी अपना घोषणा पत्र शुक्रवार को जारी करने जा रही है। इसके लिए खास तौर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रायपुर आ रहे हैं। तय कार्यक्रम के मुताबिक बीजेपी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में घोषणा पत्र लॉन्च होगा। अमित शाह के साथ छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भी मौजूद रहेंगे।

इस घोषणा पत्र में भारतीय जनता पार्टी किसानों, युवाओं और महिलाओं से जुड़े बड़े ऐलान करेगी। चर्चा है कि किसानों कर्ज माफी का ऐलान जो पहले ही कांग्रेस कर चुकी है, इसका तोड़ बीजेपी के घोषणा पत्र में देखने को मिलेगा ।

बाकी नेताओं का दौरा

बड़ी सभाओं के अलावा कई और नेता भी प्रदेशभर में प्रचार में जुटे हैं। कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय यादव का छत्तीसगढ़ दौरा है वे सुबह रायपुर पहुंचेंगे। वे राजनांदगांव और खैरागढ़ विधानसभा में प्रचार करेंगे।

राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन भी छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगी। सुबह 11 बजे राजनांदगांव के लिए रवाना होंगी और दोपहर 1 बजे राजनांदगांव में सिख समाज के साथ बैठक करेंगी। इसके साथ ही टेडेसरा में जनसंपर्क कार्यक्रम में भी शामिल होंगी।

वहीं कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष चरणदास महंत भी जांजगीर और कोरिया जिले के दौरे पर रहेंगे। सुबह 10.30 बजे रायपुर से जांजगीर के लिए रवाना होंगे।

Chhattisgarh