किम जोंग उन: उत्तर कोरिया ने दिए टैक्टिकल परमाणु हथियारों के सबूत

किम जोंग उन: उत्तर कोरिया ने दिए टैक्टिकल परमाणु हथियारों के सबूत

उत्तर कोरिया ने इन दिनों जितने मिसाइल लॉन्च किए हैं, उनका हिसाब-किताब रखना बेहद मुश्किल है.

ख़ासतौर पर बीते एक पखवाड़े में ये हमने देखा है कि उत्तर कोरिया लगभग हर रोज़ एक हथियार दाग रहा है.

सुदूर और एकांत इलाकों में हो रहे ये परीक्षण अब पहले की तरह सुर्ख़ियों में नहीं आते, लेकिन अगर हम सभी मिसाइल टेस्ट पर नज़र डालें तो इसके कई मायने निकलते हैं.

उत्तर कोरिया कहता है कि वो इन परीक्षणों से अमेरिका और दक्षिण कोरिया को सबसे बड़े मिलिट्री ड्रिल करने की सज़ा दे रहा है. ये दोनों सहयोगी देश उत्तर कोरिया की ओर से हमले की स्थिति में जवाबी कार्रवाई का अभ्यास कर रहे हैं. उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन को ये पसंद नहीं आया.

International