CG Budget 2025: एक Click में जाने अब तक वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने की क्या-क्या घोषणाएं…

CG Budget 2025: एक Click में जाने अब तक वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने की क्या-क्या घोषणाएं…

विधानसभा में बजट सत्र का आज पांचवां दिन है. वित्त मंत्री ओपी चौधरी विधानसभा में राज्य का 25वां और साय सरकार का दूसरा बजट पेश कर रहे हैं. बस एक क्लिक में जाने वित्त मंत्री ने अब तक क्या-क्या घोषणाएं की है

सुगम ऐप से फर्जी रजिस्ट्रियों पर लगाम
सरकार ‘सुगम ऐप’ के माध्यम से फर्जी रजिस्ट्री की समस्या को कम करने का प्रयास करेगी.
सीएम एक्सीलेंसी अवॉर्ड
पीएम एक्सीलेंसी अवॉर्ड की तर्ज पर राज्य में सीएम एक्सीलेंसी अवॉर्ड शुरू किया जाएगा. इसके लिए 1 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.
केंद्र सरकार से मिली राशि
केंद्र ने छत्तीसगढ़ सरकार को 6,000 करोड़ रुपए की राशि प्रदान की है.
सड़क और परिवहन योजनाएँ
हर जिले तक सड़क पहुँचाने का रोड प्लान 2030 तैयार – प्रदेश में सभी जिलों को जोड़ने के लिए एक व्यापक रोड प्लान 2030 तैयार किया गया है.
मुख्यमंत्री रिंगरोड योजना
राज्य सरकार सीएम रिंगरोड योजना लागू करेगी, जिसके लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.

नई सड़कों के लिए बजट
राज्य में नई सड़कें बनाने के लिए 2,000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.

रायपुर से दुर्ग तक मेट्रो ट्रेन
राज्य सरकार रायपुर से दुर्ग तक मेट्रो ट्रेन चलाने की योजना बना रही है.

उद्योग और रोजगार पर जोर
इंडस्ट्रियल ग्रोथ को निवेश आधारित नहीं, रोजगार केंद्रित बनाया जाएगा.
उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए 1,400 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.
चैंबर ऑफ कॉमर्स को रियायती दर पर भूमि आवंटन करने की घोषणा.
भवन निर्माण का प्रावधान भी इस बजट में किया गया है.
700 करोड़ रुपए के दायित्वों का भुगतान सरकार ने किया.
स्टेट कैपिटल रीजन और नवोत्थान योजना
स्टेट कैपिटल रीजन के लिए DPR (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करने का प्रावधान किया गया है.
सीएम नवोत्थान योजना लागू की जाएगी, जिससे राज्य के विकास को नई दिशा मिलेगी.
इसके अलावा डोंगरगढ़ में परिक्रमापथ के लिए 59 करोड़, अग्निकुंड निर्माण के लिए 31 करोड़ का प्रावधान और रामलला दर्शन के लिए 36 करोड़ का प्रावधान किया गया है.

Chhattisgarh