लालकृष्ण आडवाणी को मिलेगा ‘भारत रत्न’; सीएम साय बोले- घोषणा से हर्ष की लहर, उनका योगदान अतुलनीय

लालकृष्ण आडवाणी को मिलेगा ‘भारत रत्न’; सीएम साय बोले- घोषणा से हर्ष की लहर, उनका योगदान अतुलनीय

भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को केंद्र सरकार की ओर ‘भारत रत्न’ देने की घोषणा की गई है। इस एलान से छत्तीसगढ़ बीजेपी में हर्ष की लहर है। सभी भाजपाई भारी खुश हैं और इस फैसले का स्वागत कर रहे हैं। प्रदेश के सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को “भारत रत्न” से सम्मानित करने की घोषणा से मन अत्यंत प्रसन्न है।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि ‘भारतीय राजनीति के दैदीप्यमान नक्षत्र, पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को “भारत रत्न” से सम्मानित करने की घोषणा से मन अत्यंत प्रसन्न है। राजनैतिक क्षेत्र में आपकी गंभीरता एवं दूरदृष्टि से कई विकासपरक कार्य संपादित हुए हैं। सामाजिक क्षेत्रों में आपका योगदान अतुलनीय है। हमारे अभिभावक आडवाणी को अनंत बधाई एवं शुभकामनाएं।

Chhattisgarh