छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में धोखाधड़ी का मामला थम नहीं रहा है. पिछले कुछ माह में जमीन के फर्जी कागजात तैयार कर जमीन बेचने के दर्जन भर से अधिक मामले थाने में दर्ज किए जा चुके है। जमीन दलालों की इतनी हिमाकत हो गई है कि मिडिया संस्था से जुडे लोगो को भी नहीं बक्शा है. इस धोकाधडी करने वाले भाजपा संगठन के बडे पदाधीकारी है ।धोखाधड़ी का शिकार होने के बाद अब मिडिया संस्था की तरफ से पत्रकार वार्ता ले कल शिकायत की है.क्या मामला आईये हम विस्तार से बताते है
– ग्राम-मौवा, प.ह.न. 45. तहसील रियल्टीज भागीदारी फर्म की भूमि खसरा कप 762 (शामिल खसरा नं. 761, 763) व जिला रायपुर (छ.ग.) स्थित मेसर्स स्वास्तिक के भाग पर दलदल सिवनी मोवा निवासी संदीप कुमार राठी आत्मज सत्यनारायण राठी, कुम्हारी निवासी
जयंती भाई पटेल पिता देवसी भाई पटेल,
पंडरी लोधीपारा रायपुर निवासीजो पूर्व भाजपा के जिला अध्यक्ष थे। भारकर वर्मा आत्मज ईश्वरी प्रसाद वर्मा, चांदनी चौक सड्डू निवासी अशोक कुमार सिन्हा आत्मज गोकुल सिन्हा, मोवा ओमप्रकाश डेडसेना पिता गणेश प्रसाद डडसेना द्वारा फर्म की विज्ञान केंद्र मोवा स्थित करोडों रूपये की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण किया है –
उक्त भूमि रकबा 7155 वर्गफुट पर जो अवैध निर्माण किया गया है उस पर अनावेदकगण बिना भवन अनुज्ञा प्राप्त किए बिना राजस्व जमा किए अधिक निर्माण कर व्यवसायिक उपयोग कर रहें है जो छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता-1959 के विरूद्ध है। आंन्दीय टीवी मेसर्स स्वास्तिक रियल्टीज भागीदारी फर्म की भूमि का विधिवत सीमांकन, राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी दल गठित टीम द्वारा किया गया था, जिसकी विस्तरित सीमांकन रिपोर्ट संलग्न है। मेसर्स स्वास्तिक रियल्टीज भागीदारी फर्म द्वारा तहसील कार्यालय में धारा-250 की कार्यवाही लंबित है। उपरोक्त सभी के द्वारा अपनी भूमि के साथ-साथ निजी भूमि स्वामी मेसर्स स्वास्तिक रियल्टीज भागीदारी फर्म की भूमि पर भी अवैध कब्जा किया है जिस पर राजस्व विभाग एवं नगर निगम द्वारा किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही आज दिनांक तक नहीं की गई है।
बहरहाल जिन पर जमीन कब्जे का आरोप लग है ये सभी भाजपा संगठन के पदाधीकारीहै। क्या इस मामले मे बिनापक्ष के जांच होगी ये भी बडा सवाल है….