रायपुर। कांग्रेस के तीन दिवसीय महाधिवेशन का आज यानि आखिरी दिन है। अधिवेशन का समापन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के संबोधन से होगा। हालांकि, आज खड़गे के साथ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल पर सभा में मौजूद रहेंगे और लोगों को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर तीन बजे रायपुर के जोरा मेला ग्राउंड में आमसभा होगी। जिसमे लाखों की संख्या में लोगों की पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही हैं।
चुनावी सभा का आगाज करेंगे राहुल-सोनिया
इस साल छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं। आज कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी इसका आगाज करेंगे। रायपुर के कृषि विश्वविद्यालय के सामने जोरा मैदान में आयोजित सभा में प्रदेशभर के करीब दो लाख कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचेंगे। इस सभा को ‘हाथ से हाथ जोड़ो जनसभा’ का नाम दिया है। यह जनसभा लगभग दोपहर तीन बजे शुरू किया जाएगा।
राष्ट्रीय अधिवेशन में आज पास होंगे तीन प्रस्ताव
कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में रविवार को तीन प्रस्ताव पास किए जाएंगे। इसमें कांग्रेस कृषि और किसान, सामाजिक न्याय और युवाओं को लेकर प्रस्ताव पेश करेगी। इसको लेकर प्रतिनिधियों के बीच लगभग तीन घंटे तक चर्चा होगी। बीते शनिवार यानी अधिवेशन केदूसरे दिन भी कांग्रेस ने तीन प्रस्ताव पास किए थे, इनमें राजनीति, आर्थिक और अंतरराष्ट्रीय मामले के प्रस्ताव शामिल थे।