मध्य प्रदेश के इंदौर में विरोध प्रदर्शन कर रहे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करने वाले दो पुलिस अफ़सरों को इस घटना के 24 घंटों के भीतर फ़ील्ड पोस्टिंग से हटा दिया गया है.
बजरंग दल के कार्यकर्ता गुरुवार रात को इंदौर के व्यस्त पलासिया चौक पर कथित तौर पर अवैध ड्रग माफ़िया के ख़िलाफ़ पर प्रदर्शन कर रहे थे.
प्रदेश की सत्ताधारी बीजेपी और विश्व हिंदू परिषद ने पुलिस कार्रवाई पर कड़ी आपत्ति जताई थी जिसके बाद डीसीपी धर्मेंन्द सिंह भदौरिया समेत एक और पुलिस अधिकारी को फ़ील्ड पोस्टिंग से हटाया गया है.
बीजेपी के साथ-साथ विपक्षी दल कांग्रेस ने पुलिस के लाठीचार्ज पर सवाल उठाए थे. इस मामले में प्रदेश सरकार ने जांच भी शुरू कर दी है.