इंडोनेशिया में ज्वालामुखी विस्फोट से सात गांवों पर गिरा लावा, 10 लोगों की मौत

इंडोनेशिया में ज्वालामुखी विस्फोट से सात गांवों पर गिरा लावा, 10 लोगों की मौत

आधिकारियों के मुताबिक, सोमवार की सुबह पूर्वी इंडोनेशिया में ज्वालामुखी फटने के कारण 10 लोगों की मौत हो गई.

इंडोनेशियन सेंट्रर फॉर वॉल्केनिलॉजी और जियोलॉजी डिजास्टर मिटीगेंशन (पीवीएमजी) के मुताबिक, “पूर्वी नुसा तेंगारा प्रांत में फ्लोरेस आइलैंड पर स्थित माउंट लेवोटोबी लाकी-लाकी स्थानीय समयानुसार रात 11:57 पर फटा.”

पीवीएमजी के प्रवक्ता हादी विजया ने कहा कि उग्र लावा और चट्टानें क्रेटर से लगभग 4 किमी (दो मील) दूर के गांवों में पहुंच गईं, जिससे स्थानीय लोगों के घर जल गए और क्षतिग्रस्त हो गए.

स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, विस्फोट से सात गांव प्रभावित हुए हैं.

चश्मदीदों ने मिडिया के साथ वीडियो फ़ुटेज शेयर किया है जिसमें ज्वालामुखी की राख में ढंके हुए लोग, चट्टानों के टुकड़े और जलते हुए घर दिखाई दे रहे हैं.

इंडोनेशिया देश प्रशांत क्षेत्र की “रिंग ऑफ फ़ायर” पर स्थित है, जो कई टेक्टोनिक प्लेटों के ऊपर उच्च भूकंपीय गतिविधि का क्षेत्र है. इसमें लगभग 130 सक्रिय ज्वालामुखी हैं.

ज्वालामुखी से निकलने वाली मिट्टी खेती के लिए उपजाऊ होती है जिसकी वजह से कई समुदाय खेती के लिए उनके करीब रहते हैं.

International