आज मणिपुर जाएंगे विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के नेता

आज मणिपुर जाएंगे विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के नेता

मणिपुर में स्थिति का जायज़ा लेने के लिए विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का प्रतिनिधिमंडल शनिवार, 29 जुलाई को राज्य का दौरा करेगा.

गठबंधन दलों का कहना है कि दो दिवसीय इस यात्रा के दौरान वह हिंसा से प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति का आकलन करने के बाद समस्याओं के समाधान के बारे में सरकार और संसद को सिफारिश करेंगे.

तीन मई को हिंसा शुरू होने के बाद से अब तक मणिपुर में 142 लोगों की मौत हो चुकी है और क़रीब 60,000 लोग बेघर हो गए हैं. राज्य सरकार के मुताबिक़, इस हिंसा में 5000 आगज़नी की घटनाएं हुई हैं.

प्रतिनिधिमंडल रविवार को मणिपुर की राज्यपाल उइके से भी मुलाकात करेगा.

विपक्षी नेताओं का कहना है कि जिन दलों के पास अपने सांसद नहीं हैं वे खुद अपने से चुनकर प्रतिनिधि भेजेंगे.

कांग्रेस सांसद और राज्य सभा में पार्टी के व्हिप नासिर हुसैन ने दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शुक्रवार को ये बताया कि 16 पार्टियों के सांसद मणिपुर के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे और वे घाटी और पहाड़ी क्षेत्र दोनों के ही निवासियों से मिलेंगे.

National