तमिलनाडु से दत्तक ली गईं लीना ने गोधरा से बच्चा गोद लिया, स्वीडन में रहेगा

तमिलनाडु से दत्तक ली गईं लीना ने गोधरा से बच्चा गोद लिया, स्वीडन में रहेगा

गुजरात के गोधरा बाल गृह से एक साल के बच्चे को स्वीडन के दंपती ने गोद लिया है। एक वर्ष का यह बच्चा अब स्वीडन के स्टॉकहोम निवासी हेंस माइक-लीना मार्गरीटा की दत्तक संतान है। हेंस-लीना को दत्तक संतान पंचमहाल बाल सुरक्षा अधिकारी जेएच लखाना ने सौंपा। दिलचस्प बात ये है कि इस बच्चे की दत्तक माता बनी लीना मार्गरीटा भी दत्तक संतान हैं।

उन्हें स्वीडन के दंपती ने तमिलनाडु के बाल गृह से गोद लिया था। लीन को जब इस बारे में पता चला, तब से चाहती थीं कि वे भी एक बच्चे को गोद लेकर उसे वही प्यार-दुलार दें, जो उन्हें अपने दत्तक माता-पिता से मिला है। लीना मार्गरीटा की यह कामना गोधरा चिल्ड्रन होम में पूरी हुई। लीना-हेंस की दत्तक संतान बना यह बच्चा तीन महीने पहले लावारिश मिला था। हेंस माइक ने बताया कि कारा वेबसाइट पर पंजीकरण व अन्य प्रक्रिया पूरी कर उनकी यह इच्छा पूरी हुई है। हम बच्चे की लर्निंग डिसेबिलिटी से अवगत हैं, इससे उबरने के लिए श्रेष्ठ थैरेपी-शिक्षकों की मदद लेंगे, ताकि हमारे बच्चे का भविष्य उज्जवल हो।

National