अनिश्चित काल के लिए स्थगित हुई लोकसभा की कार्यवाही, प्रियंका गांधी ने कहा-‘ये सरकार अदानी की चर्चा से डरती है’

अनिश्चित काल के लिए स्थगित हुई लोकसभा की कार्यवाही, प्रियंका गांधी ने कहा-‘ये सरकार अदानी की चर्चा से डरती है’

लोकसभा की कार्यवाही को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है.

शुक्रवार को भी डॉ. भीमराव आंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के सदस्यों को संसद के किसी भी द्वार पर प्रदर्शन न करने के निर्देश को लेकर विपक्ष और सत्ता पक्ष का हंगामा हुआ.

जिसके बाद लोकसभा की कार्यवाही को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया.

लोकसभा की कार्यवाही को अनिश्चित काल के लिए स्थगित किए जाने पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने प्रतिक्रिया दी.

उन्होंने कहा, “ये (केंद्र) सरकार डरती है. ये सरकार अदानी की चर्चा से डरती है. डॉ. आंबेडकर पर इनकी असल भावना निकल आई है. हम इस मुद्दे को उठा रहे हैं और ये इसी बात से डर रहे हैं. डॉ. आंबेडकर का इस तरह से अपमान हिंदुस्तान नहीं सहेगा.”

राहुल गांधी पर दर्ज हुई एफ़आईआर पर प्रियंका गांधी ने कहा, “यह सरकार की बेचैनी को दिखाता है. राहुल इस तरह की हरकत कभी नहीं कर सकते हैं.”

National