Loksabha Election 2024 : राजनांदगांव से 4 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द, महासमुंद में 3 की दावेदारी खत्‍म, जानें क्या है कारण

Loksabha Election 2024 : राजनांदगांव से 4 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द, महासमुंद में 3 की दावेदारी खत्‍म, जानें क्या है कारण

रायपुर। Loksabha Election 2024 : छत्‍तीसगढ़ में आज दूसरे चरण की 3 लोकसभा सीटों के लिए दाखिल नामांकन पत्रों की जांच की गई। इस दौरान 8 प्रत्‍याशियों के नामाकंन रिजेक्‍ट हो गए हैं। इनमें गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्‍याशी का नामकांन भी शामिल है। राज्‍य की दूसरे चरण की तीन सीटों में फिलहाल सबसे ज्‍यादा प्रत्‍याशी राजनांदगांव में हैं। राजनांदगांव में गोंगपा प्रत्‍याशी सहित 4 लोगों के नामांकन रिजेक्‍ट हुए हैं। महासमुंद में 3 और कांकेर में एक दावेदार का नामांकन रद्द हुआ है।

राजनांदगांव में कुल 23 लोगों ने चुनाव लड़ने के लिए नामांकन फार्म जमा किया था। इनमें 4 लोगों का नामांकन रद्द हुआ है। इनमें गोंगपा के नरेश मोटघरे भी शामिल हैं। इनके साथ दाऊ सिंह चौहान, गजेंद्र साहू और सच्चिदानंद कौशिक का भी नामांकन रिजेक्‍ट हुआ है। तीनों निर्दलीय हैं। इसी तरह महासमुंद सीट से चंपालाल पटेल राइट टू रिकॉल पार्टी, मानिक और संतोष बंजारे का नामांकन रिजेक्‍ट हुआ है। नामांकन पत्रों की जांच के बाद कांकेर में 9, महासमुंद में 16 और राजनांदगांव में 19 प्रत्‍याशी मैदान में रह गए हैं।

कांकेर संसदीय सीट से एक ही नाम के दो प्रत्‍याशी मैदान में हैं। बीजेपी ने इस सीट से भोजराज नाग को प्रत्‍याशी बनाया है। इस सीट से एक और भोजराज ने नामांकन जमा किया है। दूसरे का पूरा नाम भोजराम मंडावी है। उन्‍होंने राष्‍ट्रीय जनसभा पार्टी के प्रत्‍याशी के रुप में नामांकन जमा किया है। कांकेर सीट से नामांकन जमा करने वालों में तिलक राम मरकाम- बहुजन समाज पार्टी, राजा राम नाग- भारतीय संस्‍कार पार्टी, जीवन लाल- सर्व आदि दल, सुखचंदन नेताम- गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, थाकेश माहला- भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, बीरेश ठाकुर- कांग्रेस और सोन सिंह- आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया शामिल हैं।

एक प्रत्‍याशी ने 2 सीटों राजनांदगांव और महासमुंद से नामांकन जमा किया है। इनका नाम नारद प्रसाद निषाद है। निषाद ने शक्ति सेना पार्टी की तरफ से नामांकन फार्म जमा किया है। चुनाव आयोग को दिए शपथ पत्र में खुद को कृषि मजदूर बताया है। इनकी पत्‍नी भी कृषि मजदूर हैं। यहां दिलचस्‍प बात यह भी है कि राजनांदगांव और महासमुंद लोकसभा सीट से ताल ठोंक रहे नाराद प्रसाद रायपुर के रहने वाले हैं। उन्‍होंने शपथ पत्र में अपना पता पठारीडीह धरसींवा बताया है।

Chhattisgarh National