महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: शिवसेना उद्धव गुट ने जारी की 65 उम्मीदवारों की सूची

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: शिवसेना उद्धव गुट ने जारी की 65 उम्मीदवारों की सूची

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शिव सेना (यूबीटी) ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में 65 उम्मीदवारों के नाम हैं.

शिव सेना की पहली सूची पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे का नाम नहीं है जबकि उनके बेटे आदित्य ठाकरे को वर्ली से टिकट दिया गया है.

वहीं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के ख़िलाफ़ शिव सेना (यूबीटी) ने कोपरी पाचपखाडी सीट पर केदार दिघे को टिकट दिया है.

शिव सेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने बताया कि 270 सीटों पर महाविकास अघाड़ी के बीच 85-85-85 के फॉर्मूले पर सहमति बनी है.

इस फॉर्मूले के तहत कांग्रेस, शिव सेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरद चंद्र गुट) के बीच 85-85 सीटों का बंटवारा होगा.

National