छत्तीसगढ़ के इंडस्ट्रियल जिले में शुमार कोरबा शहर में बड़ा हादसा हुआ है. यहां कोरबा-चांपा मार्ग पर एक पिकअप वाहन नहर में गिर गई है. जिसमें पांच लोग लापता है. बताया जा रहा है कि कोरबा चांपा मार्ग पर मुकुंदपुर से मड़वारानी जाने वाले रास्ते पर यह हादसा हुआ है. पिकअप के तेज रफ्तार में होने की वजह से यह दुर्घटना हुई है. नहर में पिकअप गिरने से 2 बच्चे और तीन महिलाएं बह गई है.
5 लोगों को बचाया गया: इस हादसे में 5 लोगों की जान बची है. उन्होंने किसी तरह तैरकर अपनी जान बचा ली. अभी भी पांच लोग लापता हैं. जिसमें 2 बच्चे और 3 महिलाएं हैं. जानकारी के मुताबिक सभी लोग खरहरी जा रहे थे. पिकअप में कुल 12 लोग सवार थे. दो बच्चों और तीन महिलाओं की तलाश की जा रही है.
रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया शुरू: हादसे के बाद कोरबा पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने लापता लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन लॉन्च कर दिया है. आपदा प्रबंधन की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है. गोताखोरों की मदद से भी लापता लोगों की तलाश की जा रही है.
ड्राइवर मौके से फरार: इस हादसे के बाद पिकअप का ड्राइवर फरार है. कोरबा पुलिस की टीम पिकअप ड्राइवर की तलाश कर रही है. दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद कोरबा पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है. कोरबा के एसपी और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर हैं. सभी अधिकारी ताजा हालात पर नजर बनाए हुए हैं. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई है.