नई दिल्ली। Big Train Accident : यूपी के गोंडा जिले में दर्दनाक ट्रेन हादसा हो गया है, यहां मोतीगंज और ढिलाई के बीच डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, करीब 20 लोग घायल हैं। हादसे में ट्रेन का एक एसी कोच बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया और अधिकारियों को घटनास्थल पर तुरंत पहुंचने का निर्देश दिया है। वही रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा और गंभीर रुप से घायल लोगों को दो लाख 50 हजार रुपये और मामूली घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजे का ऐलान किया है।
ट्रेन हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश
सीआरएस जांच का आदेश दिया गया है। सीआरएस जांच रेलवे की सबसे ऊंच्च स्तरीय जांच होती है। क्योंकि गोंडा में हुए रेल हादसे में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के लोको पायलट ने धमाके की आवाज सुनी थी। इसलिए रेलवे ने इस हादसे की जांच में CRS जांच का आदेश दिया है।
पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए
वाणिज्यिक नियंत्रण: 9957555984
फुरकेटिंग (FKG): 9957555966
मरियानी (MXN): 6001882410
सिमलगुरी (SLGR): 8789543798
तिनसुकिया (NTSK): 9957555959
डिब्रूगढ़ (DBRG): 9957555960
हादसे पर रेलवे का बयान
रेलवे की ओर जारी किये बयान के मुताबिक दोपहर 2 बजकर 37 मिनट पर चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (159904) हादसे का शिकार हो गई। दोपहर दो बजे यह ट्रेन गोंडा से रवाना हुई थी। करीब 27 किमी की दूरी तय करने के बाद झिलाही स्टेशन से 4 किमी आगे यह ट्रेन पटरी से उतर गई। चार से पांच कोच डिरेल हुए हैं। डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस के सभी यात्रियों को स्पेशल बसों से मनकापुर रेलवे स्टेशन ले जाया जा रहा है। वहां से एक स्पेशल ट्रेन चलाई जायेगी और यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा।