लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रदर्शन के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी के इस्तीफे की मांग की है.
ममता बनर्जी ने मीडिया से कहा, “एक तरफ सीबीआई, एक तरफ ईडी के बावजूद भी मोदी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. उन्होंने अपनी विश्वसनीयता को खोया है. उन्हें (पीएम मोदी) को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि उन्होंने इस बार 400 पार का नारा दिया था.”
ममता ने कहा, “अभी उन्हें टीडीपी और नीतीश कुमार का पैर पकड़ना पड़ रहा है. मोदी जी को मैं अच्छे से जानती हूं. ये इंडिया गठबंधन को नहीं तोड़ पाएंगे.”
उन्होंने कहा, “मैंने अखिलेश को बधाई दी है. बहुत बढ़िया किया है. आने वाले चुनाव में अखिलेश यादव की यूपी में जीत होगी. बिहार में जो नतीजे अभी तक सामने आए हैं, वो सच नहीं हैं. मेरी तेजस्वी यादव से बात हुई है. उन्होंने कहा कि दीदी अभी बहुत काउंटिंग बाकी है. ये झूठ बोलते हैं.”