मणिपुर: पीड़ितों से मिले विपक्षी सांसदों ने कहा, ‘जख़्म अब भी गहरे

मणिपुर: पीड़ितों से मिले विपक्षी सांसदों ने कहा, ‘जख़्म अब भी गहरे

मणिपुर के दौरे पर पहुंचे विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (I.N.D.I.A) के सांसदों ने कहा है कि पीड़ितों के ‘जख़्म अब भी गहरे’ हैं और उनके जीवन में सुधार लाने के लिए ‘साथ मिलकर’ काम करना होगा.

विपक्षी दलों के गठबंधन के 21 सांसद शनिवार को दो दिन के दौरे पर मणिपुर पहुंचे. इन सांसदों ने दो समूहों में पीड़ितों से मुलाक़ात की.

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी समेत प्रतिनिधिमंडल में शामिल कई नेताओं ने केंद्र और राज्य सरकार पर सवाल उठाए. वहीं, भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने विपक्ष के मणिपुर दौरे को ‘सियासी पर्यटन’ बताते हुए पलटवार किया.

कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा कि विपक्ष के सांसदों के लिए

उन्होंने बताया कि विपक्ष के सांसदों ने चार राहत कैंपों का दौरा किया. इनमें से दो चुराचांदपुर में हैं. एक इंफाल और एक मोइरांग में है.

गोगोई ने कहा, “ये आसान नहीं था. कई बार महिलाएं हमें अपनी बात बताते हुए रो पड़ीं. हर कोई शांति चाहता है. सब चाहते हैं कि उनकी जीनव एक बार फिर पटरी पर आ जाए.”

उन्होंने बताया, “आज (रविवार को) हम राज्यपाल से मुलाक़ात करेंगे और उन्हें ज्ञापन देंगे. हम यहां (पीड़ितों की बात) सुनने आए हैं. हम जानने आए हैं कि लोगों की उम्मीदें क्या हैं. “

विपक्षी सांसदों का प्रतिनिधिमंडल शनिवार सुबह इंफाल पहुंचा और फिर दो हेलीकॉप्टरों में प्रतिनिधिमंडल ने चुराचांदपुर के लिए उड़ान

कुछ नहीं भूले हैं लोग’
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल चुराचांदपुर कॉलेज के एक बॉयज़ हॉस्टल के राहत शिविर में पहुंचा.

एक दूसरी टीम चुराचांदपुर में डॉन बॉस्को स्कूल के राहत शिविर पहुंची. इस टीम में लोकसभा में कांग्रेस के डिप्टी लीडर गौरव गोगोई और कुछ नेता शामिल थे.

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने एक राहत शिविर का दौरा करने के बाद पत्रकारों से कहा, “वे (अपराधों की) सीबीआई से जांच की बात कर रहे हैं… मैं पूछना चाहता हूं कि क्या वे (केंद्र सरकार) अब तक सो रहे थे?”

कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा कि विपक्षी सांसद लोगों के दर्द को समझना चाहते हैं.

National