पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में शांति बहाल करने की कोशिश में केंद्र को एक अहम सफलता हाथ लगी है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को बताया कि मणिपुर के चरमपंथी गुट यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ़्रंट (यूएनएलएफ़) ने केंद्र सरकार के साथ एक शांति समझौता किया है.
उन्होंने इस शांति समझौते की घोषणा करते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा मणिपुर का सबसे पुराना सशस्त्र समूह यूएनएलएफ़ हिंसा छोड़ने और मुख्यधारा में शामिल होने के लिए सहमत हो गया है. मैं लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में उनका स्वागत करता हूं और शांति और विकास के रास्ते पर चलने के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.”
केंद्रीय गृह मंत्री मणिपुर की अलग-अलग जनजातियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से लगातार बातचीत कर रहे हैं.