मरकाम बोले- हाईकमान ने बताया था, दूसरी जिम्मेदारी मिलेगी:कहा- संगठन के बाद अब जनता की सेवा करेंगे

मरकाम बोले- हाईकमान ने बताया था, दूसरी जिम्मेदारी मिलेगी:कहा- संगठन के बाद अब जनता की सेवा करेंगे

छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले कांग्रेस में बड़ी सियासी उठा पटक देखने को मिल रही है। मोहन मरकाम को अध्यक्ष पद से हटाकर बस्तर सांसद दीपक बैज को संगठन की कमान दी गई है, और अब प्रेमसाय सिंह टेकाम के इस्तीफे के बाद मोहन मरकाम को मंत्री पद की जिम्मेदारी मिलने वाली है। शुक्रवार को मोहन मरकाम मंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं।

मरकाम ने क्या कुछ कहा, सिलसिलेवार पढ़िए..

ये किस तरह का फेरबदल है, चुनाव को 4 महीने पहले ऐसा फैसला क्यों ? ..

हाईकमान समय-समय पर किस नेता की कहां उपयोगिता है इसे देखता है और वहां ड्यूटी देती है। मेरा कार्यकाल पूरा हो गया था, तीन साल का कार्यकाल था और मैंने एक साल अतिरिक्त काम किया और इस बीच संगठन को मजबूती देने का काम किया।
राष्ट्रीय अधिवेशन हम पहली बार छत्तीसगढ़ में आयोजित करने में सफल रहे। साढ़े 19 लाख मैंबरशिप किए, पांचों उपचुनाव जीते, 14 नगर निगम जीते और हर चुनाव में जीत हासिल की। अब बस्तर के ऊर्जावान सांसद दीपक बैज को प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बागडोर सौंपी है। हम सब मिलकर सारे कार्यकर्ता एकजुटता के साथ काम करेंगे। और 2023 में सरकार बनाने में सफल होंगे।

Chhattisgarh