गौरेला पेंड्रा मरवाही के जंगलों में आग लगी हुई है. यह तेजी से बड़े क्षेत्र की ओर आगे बढ़ रही है. जलेश्वर के जंगलों में यह आग फैल रही है. अगर सही समय पर आग पर काबू नहीं पाया गया तो यह मैकल पर्वत श्रखंला और अमरकंटक को भी अपने चपेट में ले सकती है. आग की जानकारी वन विभाग को नहीं है.
जीव जंतुओं और जड़ी बूटियों पर खतरा: आग से जीव जंतुओं और जड़ी बूटियों पर खतरा मंडरा रहा है. आग में सब कुछ तबाह होने जैसी स्थिति बन गई है. जंगल की यह आग बड़े भूभाग पर फैल रही है. अभी पतझड़ और तेज गर्मी हो रही है ऐसे में यह आग आर तेजी से आगे फैल रही है. समय रहते इस आग को बुझाने की जरूरत है.
कैसे लगी जलेश्वर जंगल में आग?: जलेश्वर जंगल में आग ग्रामीणों की वजह से फैलने की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि टिकरा टोला में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला कि मृत्यु के बाद ग्रामीणों ने जंगल में ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया. जिसके बाद उसकी चिता की आग से जंगल में आग लग गई. जंगल में पेड़ पौधे के सूखे पत्ते बिखरे पड़े थे. कई पेड़ भी सूखे हुए थे. जिससे यह आग तेजी से फैलती चली गई.
वन विभाग घटना से अंजान: आग की इस घटना से वन विभाग अंजान है. स्थानीय मिडिया मरवाही वन मंडल के डीएफओ रौनक गोयल से बात की तो उन्होंने कहा कि आपसे जानकारी मिली है. मौके पर वन अमला भेज कर जांच कराई जा रही है.