ऑस्ट्रेलिया में मैच फिक्सिंग? एक गेंद पर मचा बवाल, जीता हुआ मैच हारी टीम! देखें video

ऑस्ट्रेलिया में मैच फिक्सिंग? एक गेंद पर मचा बवाल, जीता हुआ मैच हारी टीम! देखें video

 
ऑस्ट्रेलियाई में चल रहे टी20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग में एक बड़ा बवाल हो गया है। ये बवाल होबार्ट हरीकेंस की ब्रिसबेन हीट्स पर 2 रनों की जीत के बाद खड़ा हुआ है। बवाल इतना बड़ा है कि फैंस इसे मैच फिक्सिंग तक से जोड़ रहे हैं।इस मैच में होबार्ट हरीकेंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 120 रन बनाए जवाब में ब्रिसबेन की टीम निर्धारित 20 ओवर में 118 रन ही बना सकी। एक समय इस टीम को 23 गेंदों पर 18 रन बनाने थे लेकिन फिर भी ब्रिसबेन की टीम मैच हार गई।

ब्रिस्बेन की हार बवाल के आखिरी ओवर में हुई। जब टिम डेविड ने 10 ओवर में हार का सामना किया। तीसरी गेंद पर छक्का लगा था और वो गेंद एक हाई फुलटॉस थी। ये गेंद इतनी ऊपर थी कि इसे कमर से ऊपर की नो बॉल माना जा रहा था लेकिन अंपायरों ने इस बॉल को चेक नहीं किया। बस क्रिकेट फैंस को यही बात समझ नहीं आई और उसके बाद बिग बैश लीग के इस मैच के फिक्स होने की बात होने लगी

कैसे जीता हुआ मैच हार गई ब्रिसबेन टीम?

ब्रिसबेन हीट बड़ी आसानी से ये मैच जीतती नजर आ रही थी लेकिन आखिरी 23 गेंदों पर पूरा मैच पलट गया। आइए आपको बताते हैं कि कैसे होबार्ट की टीम ने आखिरी 4 ओवरों में मैच जीता।

17वें ओवर में फहीम अशरफ ने महज 2 रन दिए और इसमें उन्होंने एक विकेट लिया।

18वें ओवर में नाथन एलिस ने 4 रन दिया और एक विकेट लिया।

19वें ओवर में जोएल पेरिस ने 2 रन खर्च किए और उन्होंने एक विकेट हासिल किया।

ब्रिसबेन हीट्स कैसे हार गई मैच?

20वें ओवर में खेल हो गया!

होबार्ट की टीम ने आखिरी ओवर पार्ट टाइम स्पिनर टिम डेविड को दिया. पिछले तीन ओवर में खराब प्रदर्शन के बावजूद ब्रिसबेन की जीत तय मानी जा रही थी लेकिन हुआ कुछ और ही। टिम डेविड ने पहली दो गेंद डॉट करने के बाद तीसरी गेंद पर विकेट लिया। हालांकि उनकी चौथी गेंद पर बैज्ली ने छक्का जड़कर मैच बदल दिया।

आखिरी दो गेंदों पर अब होबार्ट को 4 रन बचाने थे और डेविड ने पांचवीं गेंद पर कोई रन नहीं दिया। आखिरी गेंद पर ब्रिसबेन को चार रन चाहिए थे और उनके बल्लेबाज बैज्ली एक ही रन बना सके।

Special