शायद वे घबराए हुए हैं…”: जन आशीर्वाद यात्रा के लिए BJP का आमंत्रण नहीं मिलने पर उमा भारती

शायद वे घबराए हुए हैं…”: जन आशीर्वाद यात्रा के लिए BJP का आमंत्रण नहीं मिलने पर उमा भारती

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती को जन आशीर्वाद यात्रा में पार्टी ने नजरअंदाज कर दिया. रविवार को भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने यात्रा को हरी झंडी दिखाई. इसे लेकर 64 साल की उमा भारती ने कहा, “हो सकता है कि वे (भाजपा नेता) घबरा गए हों कि अगर मैं वहां रहूंगी तो पूरी जनता का ध्यान मुझ पर होगा.” उमा भारती ने कहा, “अगर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें (2020 में) सरकार बनाने में मदद की तो मैंने भी उन्हें (2003 में) बड़ी बहुमत वाली सरकार बनाने में मदद की.”
कभी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता लालकृष्‍ण आडवाणी की करीबी माने जाने वाली तेजतर्रार नेता ने कहा, “मैं उन्हें (सिंधिया) भतीजे की तरह प्यार करती हूं, लेकिन कम से कम मैं यात्रा के शुभारंभ पर आमंत्रित किए जाने के योग्य थी, भले ही मैं वहां नहीं जाती. लेकिन फिर भी मैं आगामी चुनाव में भाजपा के लिए प्रचार करूंगी और वोट मांगूंगी.”

भाजपा ने अभी तक इस चूक पर कोई टिप्पणी नहीं की है. हालांकि विपक्षी कांग्रेस ने कहा कि यह स्पष्ट संकेत है कि भाजपा को सुर्खियों में लाने वाले राम मंदिर आंदोलन के अग्रणी नेताओं में से एक उमा भारती को दरकिनार किया जा रहा है.

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला कल रविवार को भोपाल में थे, उन्‍होंने कहा कि भाजपा “अपने नेताओं का अपमान करती है”.

National