MCD Result Live: एमसीडी में ‘आप’ को बहुमत, 134 सीटें जीतीं, केजरीवाल बोले- ‘सब मिलकर दिल्ली की सफाई करेंगे’

MCD Result Live: एमसीडी में ‘आप’ को बहुमत, 134 सीटें जीतीं, केजरीवाल बोले- ‘सब मिलकर दिल्ली की सफाई करेंगे’

आप का दावा देश में राष्ट्रीय राजनीति AAP Vs BJP बनती जा रही
आप ने ट्वीट कर कहा है कि एमसीडी में आप ने भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंका है। ये चुनाव नतीजे कहीं न कहीं देश में राष्ट्रीय राजनीति के बारे में संकेत देते हैं, जो AAP बनाम BJP बनती जा रही है। केजरीवाल बनाम मोदी बनती जा रही है।

आज हम दिल्ली में चौथा चुनाव जीते हैं: आप


एमसीडी चुनाव में जीत के बाद आम आदमी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा है कि, ‘आज हम दिल्ली में चौथा चुनाव जीते हैं, काम की राजनीति पर हमने पूरा चुनाव मुद्दों पर लड़ा, दिल्ली की जनता ने संदेश दिया है’। पॉजिटिव राजनीति करो, निगेटिव नहीं।

आज होगी भाजपा मुख्यालय में पदाधिकारियों की बैठक


भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज शाम साढ़े पांच बजे दिल्ली के अपने प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक भाजपा मुख्यालय में बुलाई है। भाजपा सूत्रों के अनुसार, बाद में एमसीडी में जीतने वाले पार्षदों की बैठक भी बुलाई गई है।

MCD चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 134 सीटें जीतीं

MCD चुनाव की मतगणना समाप्त हुई। MCD चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 134 सीटें, भाजपा ने 104 सीटें, कांग्रेस ने 9 सीटें और निर्दलीय ने 3 सीटें जीतीं।

National