आरंग। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा आरंग के मंडल महामंत्री राकेश सोनकर ने केंद्र सरकार द्वारा किसान हित मे सभी रवि व खरीफ फसलों के समर्थन मूल्य बढ़ोत्तरी व विशेषकर धान के समर्थन मूल्य में 143 रुपये की बढ़ोत्तरी किए जाने पर मा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले का अभिनंदन करते हुए आभार व्यक्त किया व देश सहित छत्तीसगढ़ के किसानों को बधाई व शुभकामनाएं दी। श्री सोनकर ने बताया कि केंद्र सरकार किसानों के समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है ,अनेको किसान कल्याणकारी योजनाओं से आज किसान आत्मनिर्भर होते हुए योजनाओं का लाभ लेकर आधुनिक व उन्नत तरीके से खेती कर अधिक लाभ अर्जित कर रहे है, साथ ही किसानों के सम्मान में दी जाने वाली सम्मान निधि की राशि समय पर किसानों के खाते में पहुँच जाता है ,जिससे किसानो को खेती करने में आर्थिक सहयोग हो जाता है कही बाहर से छोटे मोटे किसानी कार्यो के लिए कर्ज नही लेना पड़ता , छत्तीसगढ़ राज्य को धान का कटोरा कहा जाता है ,यहाँ के अधिकतर किसान धान की ही खेती करते है, समय पर केंद्र सरकार किसानों के हित में उनके लगात मूल्यों के ध्यान में रखकर समर्थन मूल्य प्रतिवर्ष बढ़ाते आ रहा है , और आज इस वर्ष के धान खरीदी के समर्थन मूल्य पर 143 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 2183 रुपये करने पर मेहनतकश किसानों को उनके फसलों का उचित दाम मिलेगा , केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार के इस फैसले से सभी किसान खुश है सभी फसलों पर समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने से निश्चित ही पूरे भारत सहित छत्तीसगढ़ के किसान खुशहाल व समृद्ध होंगे।