मोदी सरकार आदिवासियों और गरीबों नहीं, केवल उद्योगपतियों की हितैषी है : राधिका खेड़ा

मोदी सरकार आदिवासियों और गरीबों नहीं, केवल उद्योगपतियों की हितैषी है : राधिका खेड़ा

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने सोमवार को कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार आदिवासियों और गरीबों की नहीं, बल्कि केवल उद्योगपतियों की हितैषी है।

यहां राजीव भवन में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए खेड़ा ने प्रधानमंत्री की बस्तर यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह बस्तर के आदिवासियों के मुद्दों पर चुप रहे। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के भाषण को ‘जुमेलबाजी’ कहा।

खेड़ा ने कहा, ‘‘ आज मोदी जी छत्तीसगढ़ की पावनधारा में आये और उनके आने से हमारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज जी ने उन्हें तीन चुनौती दी थी कि वह असल मायने में बस्तरवासी और आदिवासी हितैषी है तो आज मोदी जी ऐलान करें कि नगरनार स्टील प्लांट का निजीकरण नहीं करेंगे और स्थानीय लोगों को वहां रोजगार की प्राथमिकता दी जायेगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ राजभवन ने लंबे समय से आदिवासियों के आरक्षण से संबंधित विधेयक रोके रखा है। जनता को उम्मीद थी कि मोदी जी इस पर बोलें। मोदी जी हसदेव सरगुजा में लाखों पेड़ अपने मित्र अडाणी की खदान के लिए कटावा रहे हैं। उसे रोकने का ऐलान करें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन केवल जुमलेबाजी नारे देकर मोदी जी चले गए। बस्तरवासियों की एक भी मूल समस्या का, उनसे जुड़े परेशानियों का उन्होंने जवाब नहीं दिया। मोदी जी ने इन सभी बातों पर मौन कायम रखा। इससे समझ आता है मोदी सरकार न आदिवासी हितैषी है न गरीब हितैषी है। वह केवल उद्योगपति हितैषी है।’’

Chhattisgarh