केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सरगुजा के सीतापुर में लालबहादुर शास्त्री स्टेडियम ग्राउंड में हुई आमसभा में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। राजनाथ ने 30 मिनट के भाषण में कहा कि मोदी सरकार बनने के कुछ साल बाद ही छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार आ गई, इसलिए पीएम मोदी का नया छत्तीसगढ़ बनाने का सपना पूरा नहीं हो सका। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस
कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ को एटीएम बना लिया है, यहां से पार्टी फंड के लिए पैसे दिल्ली भेजे जा रहे हैं। कोयला घोटाले के जरिए सरकार ने अपना मुंह तक काला कर लिया है। रक्षामंत्री ने दो-टूक कहा कि महादेव भी नहीं चाहते कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आए।
यहां भाजपा को मौका दिया जाए, ताकि कोयला, गोठान, राशन और शराब घोटाला करने वालों पर कार्रवाई करें। राजनाथ ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के कारण कानून-व्यवस्था बिगड़ गई है। गरीबों की बेटियां गायब हो रही हैं। नशे का कारोबार तेजी से बढ़ा है। भरपूर संपदा के बाद भी लोग काम की तलाश में बाहर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में केंद्र सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन सही तरीके से नहीं किया गया। गरीबों के पक्के मकान नहीं बने, लों से हर घर तक पानी नहीं पहुंच सका। भाजपा सरकार बनेगी तो दो साल के भीतर हर घर में नल से पानी पहुंचाया जाएगा।
भीड़ कितनी जुटी….
ग्राउंड का साइज 35 हजार वर्गफीट । क्षमता 5 हजार ।
- भाजपा का दावा: सभा में 10 हजार से अधिक लोग आए
सरकारी अनुमान: करीब 3.5 हजार लोगों की भीड़ थी ।
तंज… जीरो बटा सन्नाटा
राजनाथ बोले- छत्तीसगढ़ सरकार कहती है कि हम विकास और सरकार चलाने में हीरो हैं। रिपोर्ट कार्ड देखें तो जीरो बटा सन्नाटा है। सीजी पीएससी में नेताओं ने रिश्तेदारों को नौकरियां दिलवाई हैं।
मायने: पीएससी मामला उठाकर युवाओं को साधने की कोशिश ।
जिक्र…. सर्जिकल स्ट्राइक
मोदी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक की थी। छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनी तो उग्रवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई होगी। केंद्र में हमारी सरकार बनने के बाद हर कोई देश पर बात कर रहा है।
मायने: सर्जिकल स्ट्राइक का उल्लेख कर राष्ट्रवाद पर फोकस।
सांसद बघेल को उतारा है, संकेत समझ सकते हैं