प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संध मितानिन कार्यक्रम को NHM में संविलियन करने हेतु कैबिनेट में प्रस्ताव रखने के संबंध में प्रदेश प्रवक्ता सपना चौबे और उनके साथियों ने पत्रकार वार्ता ली।पिछले चार महीने से 400 से अधिक मितानिन को वेतन नहीं मिल रहा है –
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से को अवगत कराना चाहेंगे कि पिछले 22 वर्षों से मितानिन कार्यक्रम के मितानिन, मितानिन कोऑर्डिनेटर, हेल्प डेस्क फैसिलिटेटर सेवा देने के पश्चात सभी की उम्र 45-50 वर्ष के हो चुकी है। इस उम्र के पड़ाव में अन्य अवसरों से भी वंचित हो चुके हैं। संविलियन करने की प्रक्रिया में देरी होने की स्थिति में उनके परिवारों पर रोजी-रोटी का संकट की स्थिति निर्मित हो गई। अतः आपके समक्ष कुछ मांगों को रखना चाह रहे हैं जिसमें हमें पूर्ण विश्वास है कि आप जल्द पूर्ण कराने की कृपा एवं आपके द्वारा हमारी इस मांगों को विधानसभा चुनाव 2023 घोषणा पत्र में भी शामिल किया गया है।
हमारी मांगे निम्नानुसार है :-
- ac, sps, शहरी mt को यथावत कार्य में रखने हेतु तथा केन्द्रीय rop में जोड़ा जाये।
- ac, sps, शहरी mt को राज्य बजट से भुगतान करने तथा से प्रति माह 10 तारीख तक भुगतान हेतु व्यवस्था किया जाये।
- ac, sps, शहरी mt का अक्टूबर, नवम्बर, दिसम्बर का भुगतान जल्द से जल्द किया जाये।
- bc का पेमेंट हर माह नियमित भुगतान किया जाये।
- mt का क्षतिपूर्ति भुगतान पूर्व की भांति ब्लॉक अकाउंट मैनेजर द्वारा भुगतान करने तथा 10 तारीख तक खाते में डाला जाये।
- मितानिन तथा हेल्पडेस फैसिलिटेटर का भुगतान प्रत्येक माह के 15 तारीख तक भुगतान किया जाये।
- शासन द्वारा मितानिन कार्यक्रम के सुचारू रूप से संचालन के लिए जल्द से जल्द गाईड लाईन जारी किया जाये।