छत्तीसगढ़ में अब तक 40.81 इंच बारिश हो चुकी है। 5 जिलों में औसत से ज्यादा बारिश हुई है, जबकि 14 जिलों में सामान्य और 8 जिले ऐसे हैं जहां कम बारिश हुई है। एक महीने पहले औसत से कम बारिश वाले जिलों की संख्या 15 थी, जो घटकर 8 हो गई है। 82 फीसदी बांध लबालब हो चुके हैं। बुधवार को कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा।
अगले 24 घंटे में सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, पेण्ड्रा, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा और बस्तर जिले में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।
तीन सिस्टम बने, लेकिन भारी बारिश नहीं होगी
मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि तीन अगल-अलग सिस्टम बने हुए हैं, जिसके असर से प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हालांकि भारी बारिश होने का अनुमान नहीं है। तापमान में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है। 29 अक्टूबर से नया सिस्टम एक्टिवेट होगा, जिससे बारिश का आंकड़ा फिर बढ़ सकता है
इन जिलों में औसत से ज्यादा बारिश
मुंगेली में 39 फीसदी ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है।
बलौदाबाजार में 28 और रायपुर में 24 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है।
बस्तर के दो जिले बीजापुर में 27 और सुकमा में 20 फीसदी ज्यादा पानी गिरा है।
प्रदेश के इन 8 जिलों में हुई औसत से कम बारिश
सरगुजा जिले में 56 फीसदी कम वर्षा हुई है।
जशपुर में 39, सूरजपुर में 30, कोरिया में 21 और कोरबा में 20 प्रतिशत कम बारिश हुई है।
बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा में 23 फीसदी, कोंडागांव में 21 और नारायणपुर में 20 फीसदी कम बारिश हुई है।
गंगरेल में पानी कम, छोटे बांध लबालब
प्रदेश के प्रमुख 46 बाधों की कुल क्षमता 6360.23 मिलीयन क्यूबिक मीटर है, जिसमें अब तक 5267.83 मिलीयन क्यूबिक मीटर पानी बांधों में भर गया है। बड़े बांधों की अपेक्षा छोटे बाधों में जलभराव ज्यादा है। धमतरी के रविशंकर जलाशय (गंगरेल डैम) और मुरुमसिल्ली बांध में कम पानी भरा है। अरपा-भैंसाझार बांध में भी कम पानी भर पाया है, जबकि दूसरे जिलों में बांधों की स्थिति बेहतर है।