समर्थकों की भारी भीड़ और कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्तार अंसारी के जनाजे को कब्रिस्तान ले जाया गया. पुलिस के भारी सुरक्षा इंतजाम के साथ मुख्तार अंसारी को यूसूफपुर मोहम्मदाबाद (गाज़ीपुर) के कालीबाग कब्रिस्तान में दफनाया गया.
माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को आज सुपुर्द-ए-ख़ाक कर दिया गया. समर्थकों की भारी भीड़ और कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्तार अंसारी के जनाजे को कब्रिस्तान ले जाया गया. इस दौरान ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की गई. पुलिस के भारी सुरक्षा इंतजाम के साथ मुख्तार अंसारी को यूसूफपुर मोहम्मदाबाद (गाज़ीपुर) के कालीबाग कब्रिस्तान में दफनाया गया. मुख्तार अंसारी की कब्र उनके पिता सुभान उल्लाह अंसारी के बगल में है. मुख्तार अंसारी का शव परिवारवालों की मौजूदगी में सुपुर्द-ए-खाक किया गया.
बांदा जेल में उन्हें ‘धीमा जहर’ दिये जाने का आरोप
मुख्तार अंसारी की मौत पर उठ रहे सवालों के बीच शुक्रवार को मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए. अंसारी के परिवार ने आरोप लगाया है कि बांदा जेल में उन्हें ‘धीमा जहर’ दिया गया, जिसके कारण उनकी मौत हो गई. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सुरक्षा अलर्ट के बीच डॉक्टरों के एक पैनल ने बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में शव का पोस्टमार्टम किया. हालांकि, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट भी तक सार्वजनिक नहीं की गई है. लेकिन शुरुआत में कहा गया कि दिल का दौरा पड़ने से मुख्तार अंसारी की मौत हुई.