मुंबई का भारी बारिश से बुरा हाल- कई इलाक़ों में भरे पानी, स्कूल-कॉलेज बंद

मुंबई का भारी बारिश से बुरा हाल- कई इलाक़ों में भरे पानी, स्कूल-कॉलेज बंद

भारी बारिश से मुंबई का बुरा हाल है. भारत की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई और आसपास के इलाक़ों में बुधवार को भारी बारिश हुई है. इससे निचले इलाक़ों में पानी भर गया. कई उपनगरीय इलाक़े डूब गए हैं.

लोकल ट्रेनें रुक गईं और मुंबई आने वाली कम से कम 14 फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मुंबई और उसके आस-पास के जिलों ठाणे, पालघर और रायगढ़ के लिए गुरुवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक रेड अलर्ट जारी किया है.

भारी बारिश के कारण बृहन्मुंबई नगर निगम ने गुरुवार को सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी का एलान किया है.

मुंबई पुलिस ने शहर और आस-पास के इलाक़ों के लोगों से कहा है कि वो जितना संभव हो घरों के अंदर रहें

.

लगातार हो रही बारिश के कारण 25 सितंबर को रात साढ़े नौ बजे बजे ठाणे में मुंब्रा के पास लैंडस्लाइड हुआ. इससे इलाक़े में तीन घंटे से ज़्यादा वक़्त तक ट्रैफिक जाम रहा.

मौसम विभाग के मुताब़िक मुंबई और आसपास के इलाके में 27 सितंबर तक क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश जारी रहने के आसार हैं.

पश्चिम मध्य और उससे सटे उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा तटों पर बना कम दबाव इलाके में पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ गया है.

National