कांग्रेस के महाधिवेशन के लिए रायपुर पहुंचे जयराम रमेश ने कहा कि इस समय भारतीयों की स्वतंत्रता खतरे में है। इस सरकार में पहले बोलने की स्वतंत्रता खत्म की गई और अब तो हालात ये हैं कि फ्रीडम ही खतरे में है। जयराम रमेश, आज नई दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिए गए अपने नेता पवन खेड़ा के और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं के यहां पड़ रहे ईडी के छापों के संदर्भ में बोल रहे थे। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और अडानी की दोस्ती पर भी तंज कसा।
देश में फ्रीडम ही खतरे में
कांग्रेस के महाधिवेशन के लिए रायपुर पहुंचे जयराम रमेश ने कहा कि इस समय भारतीयों की स्वतंत्रता खतरे में है। इस सरकार में पहले बोलने की स्वतंत्रता खत्म की गई और अब तो हालात ये हैं कि फ्रीडम ही खतरे में है। जयराम रमेश, आज नई दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिए गए अपने नेता पवन खेड़ा के और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं के यहां पड़ रहे ईडी के छापों के संदर्भ में बोल रहे थे। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और अडानी की दोस्ती पर भी तंज कसा।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कांग्रेस के तीन दिनी महाधिवेशन की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि पहले दिन मतलब 24 तारीख को 10 बजे स्टेयरिंग कमेटी की बैठक होगी। शाम 4 बजे सब्जेक्ट कमेटी की बैठक होगी। जहां 6 प्रस्तावों पर चर्चा होगी। अगले दिन 25 तारीख को राजनीतिक, आर्थिक और अंतर्राष्ट्रीय विषयों पर चर्चा होगी। 26 तारीख को कृषि, किसान कल्याण, युवा-रोजगार और शिक्षा एवं सामाजिक न्याय पर बात करेंगे। इसी दौरान स्टेयरिंग कमेटी के निर्णयों पर भी चर्चा की जाएगी।
उन्होंने कहा भारत जोड़ो यात्रा के बाद बीजेपी बहुत बौखलाई हुई है। भाजपा लगातार राहुल गांधी की आलोचना कर रही है। साफ है कि बीजेपी घबराई हुई है। यात्रा समाप्त हो गई है, लेकिन उनकी घबराहट खत्म नहीं हुई। चार दिन पहले छत्तीसगढ़ में हमारे नेताओं पर ईडी के छापे पड़े। हमारे अधिवेशन को तोड़ने का प्रयास किया गया। आज सुबह मोदी सरकार की प्रतिशोध की राजनीति फिर दिखाई दी। हमारे मीडिया विभाग के प्रमुख पर तीन-तीन एफआईआर कर दी गई। उन्हें हवाई जहाज से उतार लिया गया। न्याय पालिका ने उन्हें राहत दी है। इससे हमें देखने मिला कि टाइगर जिंदा है, सुप्रीम कोर्ट लोकतंत्र के लिए ज्योति है। हमारे देश के शहरों में मदर ऑफ डेमोक्रेसी के पोस्टर लगाए हुए हैं, लेकिन दरअसल ये मर्डर ऑफ डेमोक्रेसी है।