ऑस्ट्रेलिया में समुद्री तट पर एक ‘रहस्यमयी अज्ञात चीज’ नज़र आई है. इसे देखने के बाद से स्थानीय लोग हैरान हैं और इसे लेकर खूब चर्चा हो रही है.
पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के ग्रीन हेड बीच पर दिखी सिलेंडर नुमा इस चीज को लेकर पुलिस भी हैरान है.
पुलिस इसकी जांच कर रही है और फिलहाल उनका मानना है कि यह किसी कॉमर्शियल विमान का हिस्सा नहीं है.
पुलिस अभी इसे ‘जोखिम भरा’ बता रही है और लोगों से अपील की गई है कि वो इससे दूरी बनाकर रहें.
संदिग्ध वस्तु की जांच में सेना और ऑस्ट्रेलिया की अंतरिक्ष एजेंसी भी जुटी है.
ऑस्ट्रेलिया की स्पेस एजेंसी ने कहा है कि यह किसी ‘विदेशी अंतरिक्ष रॉकेट’ का बेकार ईंधन सिलिंडर हो सकता है. वहीं, विशेषज्ञों ने कहा है कि अगर यह ईंधन सिलेंडर है तो इसमें विषैले पदार्थ हो सकते हैं और यह किसी भारतीय रॉकेट का हो सकता है.