Naxal Encounter : मुठभेड़ में 6 नक्सलियों के मारे जाने का दावा। DRG, STF और CRPF की संयुक्त कार्रवाई

Naxal Encounter : मुठभेड़ में 6 नक्सलियों के मारे जाने का दावा। DRG, STF और CRPF की संयुक्त कार्रवाई

छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबालों (को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ (encounter) में 6 नक्सली मार गिरा है। यहां CRPF का नक्सल विरोधी अभियान चल रहा है। जानकरी के अनुसार नक्सल विरोधी अभियान चला रहे सीआरपीएफ, डीआरजी और एसटीएफ के जवानों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए। मुठभेड़ बीजापुर के मिरतूर थाना क्षेत्र के वन क्षेत्र में हुई। मौके से हथियार भी बरामद हुए हैं।

बीजापुर SP अंजनेय वार्ष्णेय ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मुठभेड़ मिरतुर थानाक्षेत्र के पोमरा के जंगलों में हुई है। वहीं घटनास्थल से हथियार भी बरामद होने की है खबर मिली है। जानकारी के अनुसार मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त नहीं हुई है। बीतेकल देर शाम सुरक्षाबल के जवान एंटी नक्सल आपरेशन पर निकले थे। वहीं आज सुबह करीब 8 बजे सीआरपीएफ, डीआरजी, और एसटीफ के जवानों के साथ मुठभेड़ हुई।

Chhattisgarh