बस्तर के नक्सली हिंसा पीड़ितों ने दिल्ली में किया विरोध-प्रदर्शन

बस्तर के नक्सली हिंसा पीड़ितों ने दिल्ली में किया विरोध-प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के नक्सली हिंसा से पीड़ित लोगों के एक समूह ने अपने इलाके में न्याय और शांति की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया.‘बस्तर शांति समिति’ के बैनर तले समूह ने कर्तव्य पथ से अपना प्रदर्शन शुरू किया और दोपहर तक जंतर-मंतर पहुंचा.

बस्तर शांति समिति के समन्वयक मंगूराम कवाडे ने कहा, ‘‘हम दशकों से नक्सली हिंसा से पीड़ित हैं. हमारे गांव तबाह हो गए हैं और हमारा क्षेत्र विकास से वंचित रह गया है.’’ कवाडे ने कहा, ‘‘हम मांग करते हैं कि बस्तर की आवाज सुनी जाए और हमारे लोगों को लगातार हो रही इस हिंसा से मुक्त कराया जाए.’’

मार्च में नक्सलियों द्वारा लगाए गए बारूदी सुरंग में अपना पैर गंवाने वाले गुड्डूराम लेकाम (18) ने बताया कि वह खेतों से मिर्च तोड़कर घर लौट रहे थे तभी जंगल में बारूदी सुरंग पर उसका पैर पड़ गया. बारूदी सुंरग में हुए धमाके में उसने अपना पैर गंवा दिया. लेकाम ने निवेदन करते हुए कहा, ‘‘मैं नहीं चाहता कि किसी और को भी यही परेशानी झेलनी पड़े, इसलिए हमारे क्षेत्र से नक्सलवाद को खत्म करना महत्वपूर्ण है. यही कारण है कि हम आज यहां विरोध प्रदर्शन करने आए हैं।

Chhattisgarh